/नेशनल पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न।

नेशनल पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न।

सोलन 14 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन किया गया ।

पूर्व बी डी सी उपाध्यक्ष और वर्तमान में बीडीसी सदस्य मनोहर लाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सत्या देवी और उमा ( कैंप आफिसर) ने शिविर का कार्यभार बड़ी कुशलतापूर्वक संभाला ।

शिविर में विद्यालय के 27 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । सभी ने सात दिनों में बड़ी निष्ठा से पूरे क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर , रास्तों , स्वास्थ्य केंद्रों , पानी के स्रोतों और रास्तों के साथ साथ विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई की।

सभी स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में सभी बच्चों ने भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भी सहभागिता दी।

मुख्य अतिथि मनोहर लाल ठाकुर ने बच्चों के इस कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और बच्चों को अपने गुरुजनों माता-पिता और बड़ों का आदर करने का संदेश दिया।

अंत में एनएसएस प्रभारी ने मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।