होटल प्रबन्धक गिरफतार पुलिस जुटी जांच में ।
नालागढ 16 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में अवैध कारोबार करने वाले पैसे की हवस में अनैतिक कार्य करने से भी पीछे नही हट रहे है । औधोगिक नगरी में देह व्यापार का धन्धा भी फलने फूलने लगा है ।
पडौसी राज्यो से आ कर लोग यहां अपनी महिला दोस्तो के साथ होटलो में ठहरते है । लोगो की माने तो कुछ प्रवासी महिलाए भी यहां इस कारोबार में संलिप्त बताई जाती है ।
बद्दी पुलिस इस तरह के अवैध धन्धो पर नजर रखे हुए है बेनामी नम्बरो से होटलो में ठहरने के बहाने छानबीन करते रहते है कि कौन होटल इस तरह के कारोबार को स्वीकारता है । नालागढ ट्रक युनियन के समीप स्थित ढिंढोरा होटल इस के लिए बदनाम है ।
गत दिवस भी नालागढ पुलिस ने यहां रेड मार कर छ लडकियो को बरामद करने का दावा किया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि नालागढ पुलिस ने गश्त व औचक निरीक्षण के दौरान एक बड़ी कार्रवाई में सफलता प्राप्त की गई ।
उन्होने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि इलाके के डिंडोरा होटल चौकीवाल में देह व्यापार का अवैध धन्धा जैसी संदिग्ध गतिविधियां हो रही है ।
बद्दी पुलिस ने तुरंत उपरोक्त होटल में रेड करके होटल मैनेजर कबीर पुत्र श्री मुश्ताक निवासी गांव सैणीमाजरा डाक० मंझौली तह० नालागढ जिला सोलन हि०प्र० और 6 लडकियां को पाया,जो पूछने पर संतुष्टिदायक जबाब ने दे पाए, जिससे साफ हो गया कि यह अनैतिक देह व्यापार का मामला है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार अनैतिक देह व्यापार का धंधा करना जुर्म जेर धारा 3 व 4 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की जद में आना पाकर बद्दी पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया और अब इस मामले की गहन जांच जारी है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि औधोगिक नगरी में होने वाले अवैध कारोबारियो की कमर तोडने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग है और दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ।