/नालागढ के पंजैहरा फीडर की मुरम्मत के चलते 21 अक्तूबर को रहेगी बिजली बन्द ।

नालागढ के पंजैहरा फीडर की मुरम्मत के चलते 21 अक्तूबर को रहेगी बिजली बन्द ।


नालागढ 19 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान

विद्युत उपमण्डल नालागढ के तहत पडने वाले विद्युत उप केन्द्र सुनेड से संचालित 11 के वी पंजैहरा फीडर की मुरम्मत के लिए 21 अक्तूबर को विद्युत बन्द रहेगी ।

यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम के सहायक अभियन्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि इस उपकेन्द्र से संचालित क्षेत्र नंगल ,झीडीवाला, पंजैहरा, माजरा, गोयलजमाला तथा आसपास के क्षेत्र एवम् औधोगिक इकाईयो राज इण्डस्ट्रीज, अविलेश फार्मा, समर्थ फार्मा ,अल्ट्रा फ्रेश म्न्यूटैक, बालाजी इण्डस्ट्री आदि की विद्युत संुबह 9 बजे से सांय छ बजे तक बन्द रहेगी ।


उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।