/पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी मे मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी मे मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

सोलन (बद्दी ) 21 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी मे आज पुलिस स्मृती दिवस मनाया गया ।

यह जानकारी देते हुए जन सन्पर्क अधिकारी-सह-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, us crk;k fd पुलिस अधीक्षक बद्दी,कुमारी इल्मा अफरोज व सभी पुलिस जिला बद्दी द्वारा शहीद पुलिस साथियों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई।

उन्होने बताया कि इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बद्दीएकुमारी इल्मा अफरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम उन वीर जवानों को श्रध्दांजलि अर्पित करते है जिन्होने समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दी ।