/राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में बाल मेला और आपदा के जोखिम पर मॉक ड्रिल।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में बाल मेला और आपदा के जोखिम पर मॉक ड्रिल।

सोलन (अर्की )23 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /नयना वर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में बाल मेला और आपदा के दौरान जोखिम को कम करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय में आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन प्रभारी अमरसिंह ठाकुर के नेतृत्व में छात्रों द्वारा नकली अभ्यास किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर छात्रों ने भूकंप के आने पर किस तरह स्वयं, परिवार और अपने परिजनों की रक्षा करनी है उसके गुर सीखे तथा विद्यालय के छात्रों के बचाव दल , प्राथमिक उपचार दल ने घायल छात्रों का बचाव किया और उनका प्राथमिक उपचार किया।

इस अवसर पर विद्यालय में समग्र शिक्षा के अंतर्गत बाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

विज्ञान प्रश्नोत्तरी ,विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, एकल गीत, एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ छात्रों के मनोरंजन के लिए रस्साकस्सी प्रतियोगिता,बोरी दौड़ ,चम्मच दौड़ आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

मंच संचालन डॉ ईशांत शर्मा, शास्त्री ने किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन विज्ञान अध्यापिका शर्मिला और जगदीश चंद ने किया।भाषण में समृद्धि कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान अर्जित किया , एकल गायन में भूमि कक्षा छठी ने प्रथम स्थान अर्जित किया, एकल नृत्य में प्रियंका कक्षा सातवींऔर निकिता कक्षा सातवीं ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित किया। छात्रों में आदर्श कक्षा सातवीं ने एकल नृत्य में प्रथम स्थान अर्जित किया।

मनोरंजक खेलों का आयोजन शारीरिक शिक्षक मेहर चंद ने किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य भीम सिंह ठाकुर , प्रवक्ता हिन्दी ने छात्रों को बाल मेले और आपदा प्रबंधन की जानकारी प्रदान की और आह्वान किया कि सभी छात्र अपने आस-पड़ोस के लोगों को आपदाओं से बचाव बारे जागरूक करें।

विद्यालय के शिक्षक किरण बाला प्रवक्ता अंग्रेजी,किशोर शर्मा प्रवक्ता भूगोल, सुनील कुमार स्नातक गणित, मीनू बाला स्नातक कला, अक्षय महाजन वी टी, केशव वर्मा कला शिक्षक, नेकराम वरिष्ठ सहायक,तृप्ता, रोशनी ,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य और सभी छात्र उपस्थित रहे और सभी के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई।