बिना किसी अतिरिक्त चार्जिज के लगाए जा रहे है जिओ फाईबर कुनैक्शन ।
सोलन (अर्की ) 25 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दूरदराज क्षेत्र बाडी धार की सरयांज पंचायत में जिओ ने 5G सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के अंतर्गत बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के जिओ फाइबर कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिओ नेटवर्क के दाडलाघाट कार्यालय प्रतिनिधि अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरयांज में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड का लाभ मिलेगा। इस कनेक्शन के लिए केवल एक डिस को छत पर इंस्टॉल करना होगा, जिसके बाद पूरे घर में 5G सेवाएं सक्रिय हो जाएंगी।सरयांज पंचायत की धारठ निवासी लोगो ने इस सेवा को बिना किसी शुल्क के लेना शुरू कर दिया है ।
यह जानकारी देते हुए धारठ के एन एल वर्मा ने बताया कि उन्होने बीएसएनएल के कुनैक्शन के लिए बीएनएनएल के सोलन जिला प्रभारी सरदार जसपाल सिंह तथ हिमाचल के प्रभारी सीजीएम विवेक जैस्वाल से भी सम्पर्क किया लेकिन उन्होने भी बिना अतिरिक्त शुल्क राशि जमा करवाए कुनैक्शन करवा पाने में अपनी असमर्थता जाहिर की थी ।
मजेदार बात यह है कि बीएसएनएल के बारे में जो बेहतर सेवाओ के बारे में लोगो के मन में धारणा बन रही थी व्यवहारिक रूप में सारा ,खेल विपरीत चल रहा है ।
लोगो ने बिना किसी इन्स्टालेशन और इन्स्ट्रूमैण्टल चार्जिज के जिआ फाईबर सेवा उपलब्ध करवाने के लिए जिओ का आभार व्यक्त किया है ।