हमलावर ने दागी पांच गोलिया लेकिन बुल्ट प्रूफ गाडी को नही भेद पाई गोलिया ।
नालागढ 26 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

नालागढ के खेडा में एक और गोलिकांड सामने आया है याद रहे कि पिछले सालो में भी यहां एक गैगवार के चलते गोली कांड को अन्जाम दिया गया था । नालागढ के खेडा /डाडी कानिया में रोपड रोड परआज शाम करीब साढे तीन / चार बजे के करीब मलपुर निवासी राम कृष्ण को एक एक युवक ने पांच गोलियां मारी जिस में राम कृष्ण बाल बाल बच गए ।

मिली जानकारी के मुताबिक मलपुर निवासी राम कृष्ण अपने कारोबार के सिलसिले में रोपड जा रहे थे कि डाडी कानिया में राजपुरा बाईपास पर कुंए के पास अचानक पहले से घात लगाए बैठे एक युवक ने पांच गो िलयां दाग दी बुल्टप्रुफ गाडी होने के कारण गोलियां कार को भेद नही पाई और कारोबारी बाल बाल बच गया । घटना की सूचना मिलते ही नालागढ पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुच गए और मार्ग पर वाहनो की आवाजाही को रोक कर मौके का जायजा लिया ।

पुलिस ने मौके पर से पांच खाली खोल भी बरामद किए जिन्हे फारेन्सिक जांच के लिए भेजा जाएगा ।
इस बारे में जब कारोबारी राम कृष्ण से हिम नयन न्यूज ने बात की तो उन्होने बताया कि उन्हे पहले भी कुछ लोगो द्वारा जान से मारने की धमकियां दी गई थी जिस की शिकायत पुलिस के पास की गई है और पुलिस ने इस पर मामला भी दर्ज किया है लेकिन किसी को हिरासत में नही लिया गया था ।

उन्होने बताया कि पिछले कुछ अरसा उन्हे पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई थी लेकिन अव उसे हटा लिया गया था । उन्होने बताया कि उनके साथ कार में दो व्यक्ति और थे वह भी सुरक्षित है ।हमलावर मौके से फरार हो गया । पुलिस मौके पर पूछताछ व वैज्ञानिक तरीके से मामले की छानबीन कर रही है ।