/पुलिस कप्तान ईलमा अफरोज ने दीपावली के शुभ अवसर पर लोगों को दी शुभकामनाएं।

पुलिस कप्तान ईलमा अफरोज ने दीपावली के शुभ अवसर पर लोगों को दी शुभकामनाएं।

रंगोली के दीपों के साथ सजाया जिला पुलिस मुख्यालय।

नालागढ़ (बद्दी) 29 अक्टूबर;
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस कप्तान बद्दी ने दीपावली के शुभ अवसर पर बी0 बी0 एन 0के सभी लोगों को बधाई दी है ।इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने लोगों से अपील की है कि वह दीपों के त्यौहार पर मिट्टी के दीपों का प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और अपने क्षेत्र में सोहार्द पूर्ण माहौल के लिए सहयोग करें।

धन तेरस व दीपावली की पूर्व संध्या पर बद्दी पुलिस जिला मुख्यालय पर पुलिस कप्तान इलमा अफरोज के कार्यालय में दीपों के शुभ अवसर पर पुलिस स्टाफ द्वारा सुंदर रंगोली को बनाकर कर कार्यालय सजाया गया है।