नालागढ ( रामशहर ) 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा।
लोक निर्माण विभाग उपमंडल रामशहर एवं मंडल अर्की के अधीन पड़ने वाली सड़क चलानी से लोहारघाट की हालत खस्ता होने से 5 पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है ।
ग्रामीणों में चेतराम सुखदेव ,,ध्यान सिंह, नंदलाल, शेर सिंह ,मोहनलाल करमचंद, इंदर सिंह, सरोज ,नीलम, रीता ,बबली, काता नीलम, रीता ,बबली ,माया ,सुलोचना एवं अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की कुल दूरी 18 किलोमीटर है ।इस सड़क मार्ग से भूयखरी केयर कनेता मलोंन सौर जयनगर पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों को लाभ पहुंचता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर जगह.जगह पर दो से पांच.पांच फीट के गहरे गहरे गड्ढे बने पड़े हैं ।विभाग द्वारा सड़क की कोई ध्यान नही दे रहा है । सड़क के किनारे जो नालियां बनी पड़ी है वह मिट्टी गाद से सटी पड़ी है ।सड़क के किनारे झाड़ियां की अभी तक कोई कटाई व छटाई नहीं की गई है ।
इस मार्ग पर दो निगम एवं दो निजी बसों का रोजाना आना.जाना लगा रहता है। इसके अलावा मार्ग पर दो पहिया वाहनों का चलना खतरे से खाली नहीं है कई दो पहिया वाहन चालक सड़क मार्ग की हालत ख्सता हालत होने से दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं इस मार्ग पर ट्रकों का भी आना.जाना लगा रहता है किसानों एवं बागवानों ने बताया कि सड़क मार्ग की हालत खस्ता होने से उन्हें अपनी नगदी फैसले मंडी में पहुंचने में काफी दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है ।
क्षेत्र के ग्रामीण एवं स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान जनप्रतिनिधियों एवं वर्तमान प्रतिनिधियों रघुराज प्रसाद काकू रामलाल राजेश महाजन जय सिंह कृष्ण लाल एवं युवक मण्डल सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संगठनों के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ,हलका विधायक संजय अवस्थी एवं प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की है
इस बाबत लोक निर्माण विभाग रामशहर के सहायक अभियंता आई सी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात की मौसम की वजह से सड़क की हालत खस्ता हो गई थी हमारे अंडर 2 किलोमीटर सड़क पड़ती है। इस मार्ग को शीघ्र दुरुस्त कर दिया जाएगा।