शिमला /नालागढ 31 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल के आर्थिक राजधानी माने जाने वाले औधोगिक नगरी बीबीएन में आज दीपो के त्यौहार को बडे ही भाईचारे के साथ मनाया गया । यहां रहने वाले हिन्दु मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक दुसरे को इस पर्व पर गले लगाया और मुहूं मीठा करवाए ।
इस अवसर पर कालका से आए कुछ युवको द्वारा घर घर जा कर दीपावली के पर्व पर ढोल बजा कर लोगो का मनोरंजन किया तथा दीपावती की बधाईयां दी ।
औधोगिक नगरी बीबीएन में भी आज दीपावली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनया गया । मिली जानकारी के मुताबिक आज उधोगो में काम करने वाले लोगो ने जहा अपने अपने परिवार के साथ बाजार में जा कर खील पतासे व मिठाईयां खरीदी वहीं अपने अपने घरो में दीप जला कर रोशनी के इस पर्व को खूब हर्षोउज्ल्लास के साथ मनाया ।
उधोगो में काम करने वाले बहुत से मजदूर व अन्य स्टाफ अपने अपने पैतृक घरो में जा कर परिवार के साथ दीपावली मनाए गए है लेकिन इस नगरी में आज रोशनी के इस पर्व को खूब धूम धाम के साथ मनाते देखा गया ।
लोगो ने अपने घरो को लाईटो के साथ सुन्दर तरीके से सजाया हुआ है तो बाजर में शाम के समय तक रौण्के देखने को मिल रही है । इस अवसर पर लोगो ने एक दुसरे के घरो में जा कर मिठाईयां बांटी तथा एक दुसरे को बधाईयां भी दी ।
इस अवसर पर औधोगिक नगरी में पठाखे भी फोडे गए ं बच्चो ने आतिशबाजियो तथा अन्य पटाखे के साथ धमाके किए और हिन्दु त्यौहार का आन्नद लिया ।
स्थानीय प्रशासन ने पठाखेां की बिक्री के लिए विशंष स्थान निर्धारित किए हुए थे यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही निययमावली जारी कर दी थी जिस से किसी प्रकार की परेशानी न हो । प्रशासन ने नालागढ बाजार में वाहनो की आवाजाही को अवरूघ्द रखा जिस से यहां आने वाले लोगो को किसी प्रकार के दिक्कत न हो ।