एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने किया अनोखे गोलीकांड का खुलासा।
नालागढ़ (बद्दी ) 3 नवंबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
खेड़ा राजपुरा मार्ग पर 27 अकतूबर को स्क्रैप कारोबारी की फार्च्यूनर कार पर गोलीबारी के मामले में पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज ने बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने मामले में स्क्रेप डीलर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गोली कांड का शिकार बताने वाला स्क्रेप डीलर स्वयं ही इस गोलीकांड का जिम्मेदार है उसने एक सोची समझी रणनीति के तहत अपने मकसद को हासिल करने की फिराक में गोली चलाने वाले शूटर को हायर करके अपनी ही गाड़ी पर गोली चलवाई थी।
याद रहे कि गत दिवस खेड़ा राजपुरा बाईपास पर उस कारोबारी ने अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी पर हमला होना का आरोप लगाया था और पुलिस द्वारा उसे दी गई सुरक्षा को हटाने के कारण , उसके दुश्मनों द्वारा जानलेवा हमला करने का मौका मिलने की बात कही थी।
इस बात का सही से पता लगाने के लिए कि उसने यह साजिश क्यों रची थी पुलिस ने उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया है।
नालागढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत एक सप्ताह पहले नालागढ़ के खेड़ा राजपुरा मार्ग पर बद्दी के स्क्रैप डीलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अंधा धुंध फायरिंग के मामले में अब नया मोड़ सामने आने से हड़कंप मच गया है।
लोगो की मानें तो युवा आईपीएस अधिकारी इलमा अफरोज को कथित रूप से बदनाम करने के लिए रचित षड्यंत्रों में एक यह भी मामला होने की आंशका भी जताई जा रही है, लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है ।इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने फायरिंग करने वाले इकबाल नामक युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
याद रहे कि पिछले दिनों आईपीएस अधिकारी इलमा अफरोज को यहां से बदलने के लिए बड़े राजनीतिक स्तर पर भी प्रयास किए गए थे लेकिन लेडी सिंघम इलमा अफरोज का निष्पक्ष कार्य और न्यायसंगत निर्णय के कारण बीबीएन में उनके कार्यों की काफी सराहना होने लगी है ।