नालागढ़ (रामशहर ) 05 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की एन. एस. एस. इकाई की स्वयंसेवी ममता भंडारी ने पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर 2024 – 2025 में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व किया ।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वयंसेवी ममता भंडारी ने 10 दिवसीय शिविर के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाते हुए पूर्ण उत्साह से अपनी प्रतिभागिता दिखाई ।
यह शिविर विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित किया गया था , जिसमें देश के उत्तरी क्षेत्र के 8 राज्यों से चयनित स्वयंसेवियों ने अपनी भागीदारी दी ।
शिविर के दौरान सांस्कृतिक संध्या , परेड एवं ज्ञानवर्धक विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई गई ।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की प्रधानाचार्या डॉ. सपना संजय पंडित और एन. एस. एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ शुक्ला रानी ने बधाई देते हुए स्वयंसेवी ममता भंडारी के उज्वल भविष्य की कामना की ।