स्विटजरलैंड में सैर-सपाटा करते नवाज और मरियम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली/ शिमला 11 नवम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
स्विटजरलैंड में सैर-सपाटा करते नवाज और मरियम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्विटजरलैंड में जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज सड़कों पर दिखे, तो एक पाकिस्तानी महिला की नाराजगी साफ सुनाई दी. वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे यह बाप-बेटी जनता के पैसों पर ऐश कर रहे हैं और मरियम नवाज बीमार होने का बहाना कर विदेश घूम रहे हैं.
गले के इलाज का बहाना, सैर का असली मकसद?
महिला ने वीडियो में सवाल उठाया कि मरियम नवाज अपने गले के इलाज का बहाना बनाकर विदेश आईं, लेकिन उनके चेहरे पर बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे. महिला का कहना था कि मरियम स्वस्थ दिख रही हैं और इलाज के नाम पर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही हैं.
देश में गरीबी और नेताजी की विदेश में मस्ती
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है. जहां जनता दाने-दाने को मोहताज हो रही है. वहीं नवाज शरीफ और मरियम नवाज विदेश में सैर कर रहे हैं. महिला का आरोप है कि पाकिस्तान के नेता विदेशों में ऐश कर रहे हैं, जबकि आम जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तानी महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो को शेयर कर नवाज शरीफ और मरियम नवाज की आलोचना कर रहे हैं. यह वीडियो पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज और पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज के लिए इंटरनेशनल बेइज्जती का सबब बन गया है.
जनता का पैसा और नेताओं की ऐश
महिला का कहना था कि जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग कर नेता अपनी ऐश कर रहे हैं. जनता कर्ज में डूबी है और बाप-बेटी स्विटजरलैंड में सैर कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान की जनता के दिल में गुस्सा भर गया है, जिसे यह वीडियो और भड़का रहा है. जानकारों की मानें तो पाकिस्तान के नेताओं की ऐसी लग्जरी विदेश यात्राएं देश की आर्थिक स्थिति को और खराब कर रही हैं. जनता के टैक्स का पैसा नेताओं के निजी खर्चों पर खर्च होना जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है.