मण्डी (पधर) 12 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/रजनीश ठाकुर
थाना प्रभारी व एएसआई को 15000/- रुपयों की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को घर बुलाकर थाना प्रभारी रिश्वत ले रहा था।
डीएसपी प्रियांक गुप्ता के नेतृव में विजिलेंस की टीम ने थाना प्रभारी व एएसआई को रंगें हाथों पकड़ लिया है।
विजिलेंस की टीम ने रात करीब 10 बजे थाना प्रभारी के आवास पर दबिश दी जहां वह रंगे हाथों पकड़ा गया।
डीएसपी विजिलेंस प्रियांक गुप्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पद्धर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार और मानद एएसआई अश्वनी कुमार को विजिलेंस की टीम ने 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रिमांड पर लेने के लिए इनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।