/नालागढ के सेरी गांव में बरगद के पेड के नीचे मिली लावारिश बच्ची । पुलिस ने अज्ञात के विरूघ्द किया मामला दर्ज ।

नालागढ के सेरी गांव में बरगद के पेड के नीचे मिली लावारिश बच्ची । पुलिस ने अज्ञात के विरूघ्द किया मामला दर्ज ।

नालागढ 13 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन के गांव सेरी में पुराने कपडो में लिपेटी एक बच्ची के मिलने पर इलाके में सनाटा सा छा गया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज गांव सेरी के लोगो ने नालागढ पुलिस को सूचित किया कि यहां एक बरगद के पेड के नीचे पुराने कपडो में लिपटा कर एक बच्ची को कोई छोड गया है । ग्रामिणो से बरगद के पेड के पास से बच्चे के रोने की आवाजे सुनने पर ग्रामिणो ने वहां जा कर इस बच्ची को देखा ,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।

पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 93 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरूघ्द मामला दर्ज कर लिया है । इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी.सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।