/बद्दी पुलिस द्वारा 35 .200 ग्राम चुरा पोस्त बरामद । आरोपी गिरफतार ।

बद्दी पुलिस द्वारा 35 .200 ग्राम चुरा पोस्त बरामद । आरोपी गिरफतार ।

नालागढ 29 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के ए०आई० वेब सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । पुलिस थाना बद्दी टीम के साथ ए०आई० वेब सेल ने गत दिवस बड़ी कार्यवाही करते हुए 35.200 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के ए०आई० वेब सेल ने आरोपी रोहित कुमार पुत्र श्री नागिन्दर सिंह निवासी गांव च्योणी डाक० बडलग तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 34 साल को काबू करके उसके टाटा ट्रक बंद बाडी से उपरोक्त बरामदगी की गई है ।

पुलिस थाना बद्दी में उपरोक्त आरोपी रोहित कुमार विरूघ्द एनडीपीएस एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।

पुलिस थाना बद्दी में मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।