/शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर द्वारा जोनल स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता की अध्यक्षता ।

शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर द्वारा जोनल स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता की अध्यक्षता ।

शिमला 10 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा


हिमाचल सरकार के शिाक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर द्वारा आज शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जोनल स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता की अध्यक्षता की।

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा मन्त्री ने जोनल स्तरीय सकूल बैंड प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को प्रात्साहित करते हुए कहा कि खेले जीवन में अनुशासन सीखाती है ।

उन्होने इस अवसर पर जोनल स्तरीय सकूल बैंड प्रतियोगिता की विजेता टीम पाईन ग्रोव स्कूल सुबाथू जिला सोलन को सम्मानित किया ।