नालागढ( रामशहर) 11 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर दी कृषि सहकारी सभा समिति का चुनाव आज सर्व समिति से हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मनीष शर्मा को चुना गया ।
उन्होंने अध्यक्ष चुनने के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता दी कृषि सहकारी समिति को विकास की ओर अग्रसर करना और सब को साथ लेकर चलना रहेगी।
उपभोक्ताओं की जो भी समस्या होगी उनका निपटारा भी शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया की दी सहकारी सभा समिति का गठन 1956 में किया गया था। इसमें 10 पंचायत के 9 जोन बने हुए हैं ।
पांच सदस्यों को सर्व समिति से चुना गया और चार सदस्यों के चुनाव हुए थे और आज चुने हुए सदस्यों ने अध्यक्ष पद का चुनना था जिसमें मेरे नाम पर सर्व सहमति सभी सदस्यों की बनी मैं सभी सदस्यों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।