नालागढ़ 12 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के थाना मानपुरा के तहत तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगो की मौत का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के अनुसार बद्दी नालागढ़ मार्ग पर खेड़ा के निकट एच.पी.ऑयल डिपू के सामने एक टैंकर ने राहगीर को टक्कर मार दी।टैंकर राहगीर के ऊपर चढ़ गया।जिसे स्थानीय नालागढ़ सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया।जहां इस अज्ञात राहगीर को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थाना मानपुरा में टैंकर चालक के विरुद्ध लापरवाही और तेज रफ्तारी से गफलत चलाने का मामला दर्ज किया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और जांच शुरू जार दी।
एक अन्य मामले में थाना मानपुरा के तहत लिबड़ा ऑटोमोबाइल खेड़ा के पास टैंकर ने स्कूटी चालक को तेज रफ्तारी से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार दोनों को शरीर और सिर में चोटे आई। स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया गया। जिसमें स्कूटी चालक धर्मपाल पुत्र शामलाल जिला संभल उत्तरप्रदेश उम्र 45 को डाक्टरो ने मृत घोषित कर कर दिया।
जबकि अन्य व्यक्ति धर्मेन्द्र को प्राथमिक उवचार देने के बाद पी.जी.आई. रेफर कर दिया गया। पुलिस ने टैंकर चालक के विरुद्ध तेजरफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकद्दमा दर्ज कर दिया।
इसके अलावा थाना बद्दी के तहत साई रोड पर कडुआना के पास एक अनजान पिकअप ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हुआ। उसे उपचार के लिए बद्दी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान सेवल सूद पुत्र राजेश सूद निवासी कांगड़ा उम्र 26 साल के तौर पर हुई। जबकि पिकअप चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने पिक अप चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू की। उक्त तीनों मामलों की पुष्टि ए.एस.पी. बद्दी अशोक वर्मा ने की।