/राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

स्कूल में छात्राओं ने नाटियां पेश कर लूटी वाहवाही

शिमला 12 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में गत वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र बिट्टू ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पाठशाला प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया तथा इसके बाद स्कूली बच्चों ने नाटियां प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर रिया ठाकुर द्वारा भी महिलाओं के आधिकारों व कर्तव्य पर अपनी प्रस्तुती दी गई।

इसके अलावा दुर्गा देवी जिसका हाल ही में राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, को मुख्यातिथि ने अपनी ओर से 2100 रुपए की नकद धनराशि प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ विकास राणा, बैजनाथ कांग्रेस उपाध्यक्ष सीता राम, छोटा भंगाल कांग्रेस के प्रभारी मदन ठाकुर, छोटा भंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार, पोलिंग पंचायत के प्रधान रूपचंद, उपप्रधान छांगा राम, स्वाड़ पंचायत के उपप्रधान एस.के. ठाकुर, पूर्व प्रधान लाल सिंह, स्थानीय बी.डी.सी. सदस्य शांता कुमारी, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, महाविद्यालय मुल्थान के एन.एस.यू.आई. के अध्यक्ष कार्तिक, शांता कुमार, राजीव कुमार, पूर्व प्रधान मेहर सिंह व पूर्व उपप्रधान धर्म चंद गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।