/राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कल 13 दिसम्बर को करेगे जिला स्तरीय रेड क्रास मेले का शुभारम्भ

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कल 13 दिसम्बर को करेगे जिला स्तरीय रेड क्रास मेले का शुभारम्भ

खेड़ा स्थित सेंटिस फार्मा औद्योगिक इकाई का निरीक्षण भी करेंगे राज्यपाल ।

नालागढ़ 12 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 13 दिसम्बर को सोलन ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल के प्रवास पर आ रहे हैं।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिव प्रताप शुक्ल 13 दिसम्बरए 2024 को प्रातः 11ण्30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ में रक्त घटक पृथकीकरण इकाई का शुभारम्भ करेंगे और ब्लड बैंक का दौरा करेंगे।

राज्यपाल तदोपरांत 11.55 बजे ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला-2024 के अवसर पर पुराना राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैदान नालागढ़ में विभिन्न उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और रक्त दान शिविर का शुभारम्भ करेंगे।

शिव प्रताप शुक्ल दिन में 02.45 बजे नालागढ़ उपमण्डल के रडियाली में आयोजित नशा निवारण अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे।तदोपरांत सांय 03.45 बजे खेड़ा स्थित मैसर्ज़ सेंटिस फार्मा औद्योगिक इकाई का निरीक्षण भी करेंगे।