6 आरोपी गिरफ्तार, जिनमें 4 नाबालिग शामिल; 8 महंगी और 3 अन्य, कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद
बद्दी 16 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / रजनीश ठाकुर
बद्दी पुलिस ने ए०आई० सेल बद्दी की मदद से बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह को पकड़ कर पुलिस ज़िला बद्दी के कुल 6 प्रकरणों में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 बाल अभिचारी (नाबालिग) भी इन चोरियों में शामिल हैं, जिन पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस अभियान में बद्दी पुलिस ने ए०आई० सेल, सी०सी०टी०वी० सेल और साइबर सेल बद्दी की मदद से पुलिस ने 8 महंगी चोरी की गई मोटरसाइकिलें, जैसे पल्सर, यामाहा R15 प्रीमियम मोटरसाइकिलें तथा 3 अन्य मोटरसाइकिलें, कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रूपये आंकी गई है ।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में आदित्य शर्मा पुत्र दीप राम शर्मा निवासी गांव अलसु, डाक० देहर, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी, हि०प्र० व उम्र 22 साल । दुसरा प्रिंस सन्धयार पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव नलग, डाक० बरमाणा, तहसील व जिला बिलासपुर, हि०प्र० व उम्र 22 साल तथा
इसके अतिरिक्त इनके साथ 4 नाबालिग भी इन चोरियों में शामिल हैं ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिक्षक बद्दी ने पत्रकारों को बताया कि गिरोह बिलासपुर और मंडी जिलों से ताल्लुक रखता है और पिछले 3 महीनों से पुलिस ज़िला बद्दी क्षेत्र में सक्रिय था । वे मुख्य रूप से सार्वजनिक स्थानों और सुनसान इलाकों में खड़ी महंगी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी के अपराधों से निपटने के लिए गठित विशेष टीम द्वारा जुटाई गई तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह की गतिविधियों को पता लगा कर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी की गई मोटरसाइकिलों को अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय पर उनकी गतिविधियों को रोक लगाई है, इन प्रकरणों में आगामी जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह से जुड़े अन्य चोरी के वाहन या सहयोगी हैं या नहीं ।
बद्दी पुलिस जनता को आश्वस्त करती है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे कड़े कदम उठाए जाते रहेंगे । नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत अपने नजदीकी थाना मै सम्पर्क करे वही दूसरी तरफ थाना बरोटीवाला में शिकायतकर्ता मोती लाल पुत्र श्री मोहन लाल निवासी हरदोई उ०प्र० व उम्र 41 साल हाल निवासी C/o संजय सिंह Hill View-2 झाड़माजरी तह० बद्दी जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि पिछले एक साल से बन्द KRM Tyres कम्पनी में पहले से बनाये हुये 15/16 ट्रैक्टर के अगले टायरों को किसी अनजान व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है । सूचना प्राप्त होने पर उपरोक्त मुकदमा थाना बरोटीवाला में दर्ज करके बद्दी पुलिस द्वारा इस मामले में चारों अभियुक्तों 1. राजवीर पुत्र हंसराज निवासी गांव सैन्सिवाला, डाक० मंधाला, तह० बद्दी, जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 24 साल, 2. बलविंदर पुत्र राजेंदर वर्मा निवासी गांव धधर, डाक० वाटरी, तह० कोटगढ़, जिला Shimla, हि०प्र० व उम्र 20 साल, 3. गगनदीप पुत्र धर्मपाल निवासी गांव व डाक० बरोटीवाला, तह० बद्दी, जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 25 साल और 4. हरीश कुमार पुत्र मेहर चन्द निवासी गांव वेह्मंदी, तह० बद्दी, जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 23 साल को गिरफ्तार करके, उपरोक्त चोरीशुदा टायरों को भी ब्रामद कर लिया गया है, जिन्हें आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी जारी है ।