पुलिस ने जुआ अधिनियक के तहत किया मामला दर्ज ।
शिमला 28 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
उत्तरप्रदेश के सम्भल में हिन्दुओ के आस्था के केन्द्रो के पीछे चले बवाल का अभी थमने का नाम नही ले रहा है जबकि सम्भल के सारंगपुर का निवासी मोहर सिंह का बेटा बन्टी कुमार औधोगिक नगरी बीबीएन में लोगो को जुआ खेलने के लिए लुभाने का काम कर रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस औधोगिक नगरी बीबीएन के बद्दी के बाईपास रोड के पास पुलिस ने जुआ खेलने के लिए लोगो को लुभाने वाले बन्टी कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी सारंगपुर, जिला सम्भल ,उत्तर प्रदेश के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2340 रूपए नकदी के साथ पकडने का दावा किया है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए जन सम्पर्क अधिकारी ,सह अतिरिक्त पुलिस अधीाक्षक ने बताया कि आरोपी बन्टी कुमार के लिखाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 ए -3-67 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है । उन्होने बताया कि पुलिस ने बन्टी कुमार से 2340. रूपए की नगदी भी बरामद की है ।