किसानो व बागवानो में इस बर्फबारी व वर्षा से खुशी की लहर ।
शिमला 28 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
हिमाचल प्रदेश में आज भी पुरे दिन वर्षा व बर्फबारी के चलते पूरा हिमाचल शीत लहर की चपेट में रहा ।
हिमाचल के मौसम विभाग क्षरा जारी ेडवाइजरी के मुताबिक अगले दो दिनो तक पहाडो में बफबारी होने की सम्भावना जताई गई है जिस के चलते प्रउेश में शीत लहर की चपेट में रहना स्वभाविक है ।

सोलन जिले के पहाडी क्षेत्रो बाडी धार चायल कसौली तथा रामशहर इत्यादि क्षेत्रो में भी आज पूरे दिन वर्षा होती रही जिस से ठण्ड का प्रकोप अपने पूरजोर पर रहा । मौसम की इस करवट के चलते जन जीवन ठप्प रहा ।

बर्षा व बफबारी के चलते जहां ठण्ड का प्रकोप बढा है व कुछ समस्याएं भी सामने आई है लेकिन इस वर्षा व बर्फवारी के चलते किसानो व बागवानो में अच्छी फसल होने की काफी उम्मीद जगी है । हिमाचल के लोगो की माने तो लम्बे समय से सुखा रहने के बाद बर्षा व बर्फबारी के चलते शुष्क बिमारियोा से भी निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।
सोलन जिले के रामशहर से हमारे प्रतिनिधी तरूण गुप्ता ने बताया कि आज पूरे दिन वर्षा होने के कारण ज्यादातर लोग अपने अपने घरो में दुबके रहे । दुकानो व व्यापारिक संस्थानो में भी सनाटाछाया रहा ।