/बद्दी पुलिस ने बीते वर्ष मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वाले 75,735 लोगो के किए चालान ।

बद्दी पुलिस ने बीते वर्ष मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वाले 75,735 लोगो के किए चालान ।


शिमला( बद्दी) 02 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में बीते वर्ष 2023 के दौरान 31 दिसम्बर 24 तक तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आई०टी०एम०एस० जैसी नई तकनीक का प्रभावी प्रयोग करते हुए पुलिस ज़िला बद्दी प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोटर वाहन अधिनियम के तहत विशेष अभियान चलाया । इस अभियान में तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई ।


मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 तक मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 75ए735 चालान किए गए । वहींए 31 दिसंबर 2023 में यह संख्या 73ए664 थी । इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बद्दी पुलिस ने 31 दिसंबर 2024 तक तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के 701 चालान किएए जबकि यह संख्या 31 दिसंबर 2023 तक केवल 288 थी ।

उन्होने बताया कि इनमें से 13ए385 चालान आई०टी०एम०एस० ;इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टमद्ध जैसी नई तकनीक का प्रयोग करके किए गएए जबकि 31 दिसंबर 2023 तक यह संख्या केवल 5ए851 थी ।

उन्होने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। पुलिस ज़िला बद्दी प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे मोटर वाहन अधिनियम के तहत दिए गए नियमों का पालन करें । यातायात सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही किसी की भी जान को जोखिम में डाल सकती है ।

बद्दी पुलिस नागरिकों से अनुरोध करती है कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक बनें और यातायात नियमों का पालन करके एक सुरक्षित और संरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें ।