नालागढ़ 4 जनवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा
बीबीएन (बददी,बरोटीवाला नालागढ ) क्षेत्र में छाई घनी धुंध और कड़ाके की ठंड ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर वाहनों की आवाजाही बेहद धीमी हो गई है, और चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं।

स्थानीय लोग खासकर बच्चे, सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। सर्दी के कारण उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई देती है। वहीं, कामकाजी महिलाएं भी सर्दी में अपने दफ्तरों और कंपनियों तक समय पर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

घने कोहरे ने न केवल यात्रा को कठिन बना दिया है, बल्कि स्थानीय कारोबार और दैनिक कार्यों को भी प्रभावित किया है। लोगों को इस कठिन मौसम में अपने रोजमर्रा के कामों को पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं।