नालागढ़ (बद्दी ) 9 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
पंजाब पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बद्दी स्थित एक निजी फार्मा कंपनी में दबिश दी है। यह कार्रवाई पंजाब के थाना कट्ठूनंगल के तहत पकड़ी गई नशीली दवाइयों के मामले के बाद की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पंजाब पुलिस ने कट्ठूनंगल क्षेत्र में पुल ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
सूत्रों के मुताबिक कार की पिछली सीट से भागते हुए एक व्यक्ति ने तीन बैगों को छोड़ दिया, जिन्हें तलाशी लेने पर 50,000 रुपये कीमत की नशीली दवाइयां बरामद हुईं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों 24 वर्षीय मंगा सिंह (गांव माहल) और परमिंदर सिंह (चाटीविंड) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि पकड़ी गई दवाइयां बद्दी की एक निजी फार्मा कंपनी से संबंधित हैं। जिस पर पंजाब पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बद्दी पहुंचकर कंपनी का रिकार्ड खंगाला और कुछ दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।
ड्रग कंट्रोलर हिमाचल प्रदेश, मनीष कपूर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस की टीम ने हमारी टीम के साथ मिलकर जांच की। उन्होंने बताया कि कंपनी का रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है और आगामी जांच जारी है।
यह घटना एक बार फिर बद्दी को दवाइयों के अवैध कारोबार के मामले में सुर्खियों में ला खड़ा करती है। अब देखने वाली बात होगी कि जांच में क्या नया सामने आता है और इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है।