सोलन/ बद्दी 12 जनवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / कमल चौहान
बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल द्वारा डाडी कनिया में एक व्यक्ति दीपक मैहता पुत्र स्वर्गीय श्री राम नाथ निवासी गांव व डाकघर मानपुरा तहसील बद्दी जिला सोलन हि0प्र0 के कब्जे से 9ण्130 ग्राम हीरोइनध् चिट्टा ब्रामद किया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त ओरोपी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत थाना किया गया है। बद्दी पुलिस की जनता से अपील है कि वे अवैध मादक पदार्थ से सम्बन्धित कोई भी जानकारी पुलिस से साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके।