/मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई


शिमला , 13 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के निवासी अविनाश जम्वाल को उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अविनाश जम्वाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है और वह उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अविनाश जम्वाल को इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी घोषित किया गया है।