/नालागढ के पीरस्थान में तीन दिवसीय लोहडी मेले का कुश्तियो के साथ समापन्न ।

नालागढ के पीरस्थान में तीन दिवसीय लोहडी मेले का कुश्तियो के साथ समापन्न ।


उधोगो के सहयोग से आयोजित किए जा रहे है यहां होने वाले इस तरह के आयोजन ।

शिमला 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ के पीर स्थान में लोहडी मेले के अन्तिम दिन होने वाली कुश्तियो में पंजाब हरियाणा तथा बागवानियां अखाडे के पहलवानो ने अपना अपना दम खम दिखाया ।

दंगल के शुभारम्भ से पहले पंचाययत प्रधान उप प्रधान तथा अन्य पंचो द्वारा लखदाता पीर के मन्दिर में अरदास की गई तथा वहां से दंगल स्थान पीड तक ढोल के साथ छडी को पहुचाया गया जिस के बाद मेले का शलारम्भ किया गया ।


मिली जानकारी के मुताबिक इस दंगल में किरपालपुर पंचायत ने उधोगो से योगदान ले कर एक.ित किए गए धन से दंगल आयोजित किया । इस दंगल के आयोजन के लिए स्थानीय लोगो ने भी यथा सम्भव योगदान किया ।

इस दंगल के साथ ही आज लोहडी मेले का समापन्न हो गया ।


इस अवसर पर यहां अग्निशमन विभाग ओर से भी एक भण्डारे का आयोजन किया गया ।


यह दीगर बात है ियहां आए बाहरी राज्यो के दुकानदार उधोगो में काम रने वालो के भीड को देख कर यहां एक दो हफते और अपनी दुकाने लगा कर स्थानीय दुकानदारो को चुना लगाते रहेगे ।