भीड के चलते पीर स्थान में लगा यातायात जाम ।
नालागढ 16 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ के पीर स्थान में चल रहे मेले के दौरान आयोजित सभचार मेले के दौरान यहां होने वाले सभ्याचारक मेले के दौरान पंजाबी कलाकार आर नैट के कार्यक्रम में हजारो की भीड उमडने से जहां आयोजक गद्गद हो गए वही इस मौेेके पर लोगो ने पंजाबी कलाकार आर नैट के गानोा का भरपूर आन्नद लिया ।

इस मौके पर नालागढ के विधायक हरदीप सिंह बावा दून के विधाययक राम कुमार ने भी शिरकत की । राम कुमार ने मेला आयोजको को अपनी ओर से 36 हजार देने की घोषणा की ।

आयोजको द्वारा की गई व्यवस्था पंजाबी कलाकार को सुनने के लिए उम्मडी भीड के आगे कम पड गई । मेले में उम्मडी भीड के चलते नालागढ बद्दी मार्ग पर लम्बा जाम भी देखेन को मिला ।

पीर स्थान मेंले में लोगो को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करने के लिए भी निशुल्क शिविर लगाया गया है ।