/कल सोमवार को होगा नालागढ थाने में सालाना भण्डारे का आयोजन ।

कल सोमवार को होगा नालागढ थाने में सालाना भण्डारे का आयोजन ।

नालागढ 19 जनवारी,
हिम नयन न्यूज /व्यूरो /वर्मा


गल्ती सुधार महादेव शिव मन्दिर थाना नालागढ की ओर से कल 18वां विशाल भण्डारा आयोजित किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ थाने में हर साल की तरह इस साल भी यह भण्डारा दोपहर एक बजे के बाद शुरू हो कर देर रात तक चलेगा ।


इस बात की पुष्टि करते हुए नालागढ थाने के प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि यह इस थाने का 18वा भण्डारा है जिस को निभाने का सौभाग्य उन्हे तथा उनके सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को प्राप्त हुआ है ।


उन्होने इस भण्डारे में सभी लोगो को शिरकत करने के लिए आवाहन किया है ।