/नालागढ में नशीली दवाओ के 53 पत्ते बरामद । ड्रक इन्सपैक्टर व पुलिस विभाग ने दी घर पर रेड ।

नालागढ में नशीली दवाओ के 53 पत्ते बरामद । ड्रक इन्सपैक्टर व पुलिस विभाग ने दी घर पर रेड ।


नालागढ 21 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में नशीली दवाओ को युवाओ तक पहुंचाने का एक रैक्ट का भण्डा फोड गत दिवस यहां की तेजतरार युवा ड्रग इन्सपैक्टर प्रोमिला ठाकुर द्वारा किए जाने का समाचार मिला है ।


मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ के एक व्यक्ति के घर से कुछ नशीली दवाईयां जिस में प्रोगेबलिंन और टेपेंटाडोल आदि पाई गई ड्रग इन्सपैक्टर प्रोमिला ठाकुर ने नालागढ पुलिस की सहायता से बरामद की है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए नालागढ पुलिस के सूत्रो ने बताया कि ड्रग इन्सपैक्टर प्रोमिला ठाकुर को एसिसट करने क ेलिए पुलिस भेजी गई थी जिन्होने नालागढ के सतीश नामक व्यक्ति के घर से नशीली दवाओ की खेप को बिना किसी बिल के बरामद किया है ।


इस बारे में जब ड्रग इन्सपैक्टर से हिम नयन न्यूज ने सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि वह इस बारे में प्रैस को ब्यान देने में अधिकृत नही है और यह उनका कार्य है जो वह कर रही है । उन्होने बताया कि इस दौरान 43 स्ट्रिप्स प्रीगेबलिन की और 10 स्ट्रिप्स अेपेंटा डोल की बिना बिल के बरामद की गई है जो युवा पीढी द्वारा नशे के तौर पर भी इस्तेमाल की जाती है ।
उन्होने बताया कि आगे कार्यवाही जारी है ।