नालागढ ( बद्दी ) 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर निगम बद्दी की आयुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने लोगों से आग्रह किया है कि प्रतिबंधित पॉलीथीन के प्रयोग को पूर्ण रूप से बंद करने और क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त बनाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें।
सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए 19 से 24 जनवरी, 2025 तक क्षेत्र में पॉलीथीन उन्मूलन अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन उन्मूलन अभियान का उद्देश्य बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त बनाना, जन-जन को पॉलीथीन के पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना और समूचे क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाना है।
उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता जन-जन के सहयोग पर निर्भर करती है। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों, व्यापारियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों से आग्रह किया है कि इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाएं और बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त बनाने में सहयोग दें।

सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि सभी के सहयोग से यह अभियान हर दो माह में नियमित रूप से कार्यान्वित किया जाएगा।
उन्होंने दुकानदारों, ढाबा मालिकों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से आग्रह किया कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करें। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन के कारण क्षेत्र की नालियां भी पूर्ण रूप से बंद हो रही जो स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने साईं मार्ग पर स्थित दुकानदारों से क्षेत्र को साफ रखने व प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने से बचने का आग्रह किया ताकि पॉलीथीन मुक्त क्षेत्र की परिकल्पना साकार हो सके।

सोनाक्षी सिंह तोमर ने बीबीएन क्षेत्र के दुकानदारों से आग्रह किया कि वह प्रतिबंधित पॉलीथीन का इस्तेमाल न करे। उन्होंने कहा कि दुकानदार ग्राहकों को कपड़े, जूट इत्यादि के थैले का प्रयोग करने के प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जीव अनाशित कूड़ा-कचरा (नियंत्रण) अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित पॉलीथीन के प्रयोग पर विधि समस्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और 500 से 5,000 रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा।