/मोदी ने महिलाओं के लिए नीतियां बनाकर उनको सशक्त करने का किया पूरा प्रयास – वंदना

मोदी ने महिलाओं के लिए नीतियां बनाकर उनको सशक्त करने का किया पूरा प्रयास – वंदना

शिमला 24 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

वंदना ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना गिरते बाल लिंग अनुपात और जीवन चक्र निरंतरता में महिला सशक्तीकरण से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के लिए शुरू की गई थी, इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य लिंग आधारित जन्म चयन पर रोकथाम बालिकाओं के अस्तित्व एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना था, बालिका के लिए शिक्षा एवं रोजगार की उचित व्यवस्था और भागीदारी सुनिश्चित करना, बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना है।

बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सके इस और बढ़ने से पहले मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए नीतियां बनाकर उनको सशक्त करने का पूरा प्रयास किया गया, प्राइवेट सेक्टर से लेकर पब्लिक सेक्टर में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित की गई, 84% लोन स्टैंड अप इंडिया में महिलाओं को उपलब्ध कराए गए,

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 2,74,000 से अधिक महिला कारीगरों को प्रशिक्षण दिया गया, यह आंकड़े बता रहे हैं कि मोदी सरकार की नीतियों से आज बेटियां पढ़ भी रही है और आगे भी बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि माताओं बहनों बेटियों उनका जीवन पीढ़ियों को प्रभावित करने वाला पीढ़ियों का निर्माण करने वाला जीवन होता है। एक बेटी का सामा उसकी शिक्षा, उसका कौशल, सिर्फ परिवार ही नहीं समाज की राष्ट्र की दिशा तय करती है।

आज भी इस योजना के अंतर्गत हिमाचल को हर वर्ष करोड़ों रु की सौगात केंद्र सरकार ने मिल रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का आरंभ किया गया है, हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की बेटियों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । बेटी का जन्म होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार 10,000/- रुपए की छात्रवृति योजना बेटियों के पोस्ट ऑफिस के खाते या फिर बैंक के खाते में जमा किया जाएगा ।

हिमाचल प्रदेश की बेटियों को पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा कर 300 रुपए से लेकर 12,000/- तक की आर्थिक सहायता किताबें तथा स्कूल यूनिफार्म के लिए प्रदान की जाएगी और यदि बेटी बारहवीं कक्षा के बाद स्नातक की पड़ाई करना चाहती है तो उसे 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार में फ्लैगशिप योजना बनाया था। हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना का अंतर्गत सरकार द्वारा 32.81 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं जिससे 98193 लाभार्थियों को लाभ मिला चुका है ।