/मेस्ट्रो स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी राज्यस्तरीय खेलो का समापन

मेस्ट्रो स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी राज्यस्तरीय खेलो का समापन

सोलन जिले ने बनाया अपना दबदबा एक दो स्वर्ण को छोड सभी गोल्ड सोलन जिले के प्रतिभागियो के पाले में ।

नालागढ 09 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /वर्मा

मेस्ट्रो स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी राज्यस्तरीय खेलो का आज समापन हुआ। रवि शर्मा प्रधान किसान मोर्चा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इन खेलो में फुटबॉल में नालागढ़ की टीम ने ऊना की टीम को 2 / 0 से पराजित किया। वॉलीबॉल में पंजेहरा टीम ने नालागढ़ टीम को पराजित किया। इसके अलावा आज 3 किलोमीटर,5 किलोमीटर और 1500 मीटर की रेस , जेवलिन थ्रो , हाई जंप ,की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सोलन ने अपना दबदबा बना कर रखा ।

मिली जानकारी के मुताबिक 1500 मीटर की दौड के 35 वर्षीय प्रतियोगिता में मदन सिंह हमीरपुर ने स्वर्ण हासिल किया जबकि 40 साल में देवेन्द्र पाल सोलन, 45 के निनीत पुरी सोलन,50 वर्षीय प्रतियोगिता में अमरीक सिंह सोलन ,55 साल में महेश गौतम सोलन, तथा 60 वर्षीय आयंु की प्रतियोगिता में सुच्चा सिंह ने स्वर्ण हासिल किए ।

उधर पांच किलोमीटर दौड में 35 वर्षीय आयु के मदन सिंह ,55 वर्षीय ं अमरीक सिंह, 60 साल की आयु सीमा में लीला दत्त और 70 वर्षीय आयुं प्रतियोगिता में मुखत्यार सिंह और तीन किलो मीटर दौड में 45 साल में काकूंह 50 साल में अमरीक सिंह 55 साल में महेश गौतम जबकि 60 वर्षीय प्रतियोगिता में करम चन्द ने स्वर्ण हासिल किए ।


उधर हाई जम्प प्रतियोगित में 40 साल में भूपेन्द्र सिंह 45 साल में संजीव कुमार 50 साल में अजय रतन 55 साल में मोहित 60 साल में करम चन्द तथ 65 साल प्रतियोगिता में राजेन्द्र राणा ने प्रथम स्थान हासिल के स्वण हासिल करने में कामयाबी हासिल की ।


यह जानकारी देते हुए प्रोफेसर सतविन्दर सिह ने बताया कि जैबलिन थ्रो प्रतियोगिता में 30 साल आयु सीमा के मुकेश कुमार 40 साल के भुपेन्द्र सिंह 45 साल के संजीव कुमार 50 साल के प्रताप सिंह 55 साल के सतविन्दर सिंह ठाकुर 60 साल में गोपाल शर्मा तथा 70 वर्षीय प्रतियोगितामें राम सिंह ने प्रथम स्थान हासिल करके स्वर्ण हासिल किया ।

इस अवसर पर राजिंदर शर्मा प्रधान मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश, मोहन यादव महासचिव , रन जोध सिंह कोषाध्यक, तीर्थ राम शर्मा, हर दीप सिंह मुख्य आयोजक ,मनदीप सिंह, सतविंदर ठाकुर महासचिव , प्रेम चौधरी, मनमोहन सिंह वाइस प्रेसिडेंट ने भी शिरकत की।