/हिमाचल की चुनी गई स्टेट लेबल कबड्डी टीम का विरोध ।

हिमाचल की चुनी गई स्टेट लेबल कबड्डी टीम का विरोध ।

एसडीएम नालागढ़ को सौंपा ज्ञापन, स्टेट कबड्डी टीम को भंग करने की उठाई मांग

नालागढ़ (बद्दी) 10 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर

नेशनल के लिए चुनी गई हिमाचल प्रदेश की टीम को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

प्रदेश ओर देश को अव्वल दर्जे के कबड्डी खिलाड़ी देने वाले नालागढ़ हल्के में सलेक्ट की गई कबड्डी टीम की खिलाफत शुरू हो गई है। खेल प्रेमियों का आरोप है के पिछले लंबे समय से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

आज यहां नालागढ़ में एकत्रित हुए खेल प्रेमियों ने एसडीएम नालागढ़ कार्यालय तक रोष रैली निकाली ओर सलेक्टर कमेटी तथा अर्जुन अवार्डी रहे कबड्डी प्लेयर व सलेक्टर कमेटी के अजय ठाकुर के खिलाफ नारे भी लगाए। 

इस मौके पर अपने को खेल प्रेमी बताने वाले निन्दू ठाकुर ने कहा के प्रदेश को चुनी गई स्टेट कबड्डी टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिनका परफार्मेंस जीरो है। उन्होंने सलेक्टर कमेटी ओर अजय ठाकुर पर सीधा सीधा आरोप लगाया कि उन्होंने सिफारशी खिलाड़ियों का चयन टीम में किया।


इस दौरान खेल प्रेमियों ने एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार व खेल मंत्रालय से मांग उठाई है के इस स्टेट लेबल कबड्डी टीम को भंग करके नए सिरे से टीम का चुनाव कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व काबलियत रखने वाले खिलाड़ियों का चयन टीम में किया जाए।