नालागढ़ 11 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा
राजकीय महाविद्यालय दिग्गल के तत्त्वावधान में गत दिवस वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।

मिली जान करी के मुताबिक इन खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराशने का अवसर प्राप्त होता है तथा उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न खेलौं जैसे दौड़ प्रतियोगिता, हाई जंप, लॉग जंप, शॉट पुट, डिसकश श्रो, जैवलिन थ्री, रस्सा-कस्मी इत्यादि का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय प्रचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन की अनुमति देते हुए विद्यार्थियों को खेल भावना में खेलने की शपथ दिलवाई तथा अपने वक्तव्य द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से ही मजूबत नहीं बनाता अपितु बेहतर करियर विकल्प भी उपलब्ध करवाता है।
कार्यक्रम का आरंभ खेल समिति के संयोजक प्री. धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ तथा खेल विशेषज्ञ पंकज कुमार ने अपनी उपस्थिनि द्वारा इन प्रतियोगिताओं को सार्थक बनाया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता शर्मा तथा प्रो. ममता शर्मा द्वारा किया गया तथा समस्त प्राध्यापक वर्ग ने अपनी-अपनी समितियों के संचानन में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (Girls) में निधि ने प्रथम म्थान, काजल गनी ने द्वितीय स्थान तथा कोमल ने तृतीय स्थान तथा 100 मीटर दौड (Boys) में कुमार गौरव ने प्रथम स्थान, धीरज ने द्वितीय स्थान तथा सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाँट पुट (Girls) में काजल रानी ने प्रथम स्थान, कल्पना ने द्वितीय स्थान तथा तनीषा कौंडल ने तृतीय स्थान तथा शॉट पुट (Boys) में विनय ने प्रथम स्थान, पुनीत ने द्वितीय स्थान तथा राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद (Girls) में निधि ने प्रथम स्थान, कल्पना ने द्वितीय स्थान तथा पुनम ने तृतीय स्थान तथा लंबी कूद (Boys) में हंसराज ने प्रथम स्थान, शुभम ने द्वितीय स्थान तथा पवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद (Girls) काजल रानी ने प्रथम स्थान, निधि ने द्वितीय स्थान तथा सरिता ने तृतीय स्थान तथा ऊंची कूद (Boys) में कुमार गौरव ने प्रथम स्थान, पवन ने द्वितीय स्थान तथा शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त लैमन रेस, श्री लैग रेम तथा रस्साकम्मी जैसे अन्य खेलों में भी विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. धर्मेद्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के पुनीत स्वर के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सदस्यों में डॉ. मुदर्शना शर्मा, डॉ. नरेश कुमार, प्रो. राहुल, कार्यालय अधीक्षक पूर्ण चंद ठाकुर एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती अंजना कुमारी भी मौजूद रहे।