/शिमला में नाई पर उस्तरे से युवक का गला रेतने का आरोप।

शिमला में नाई पर उस्तरे से युवक का गला रेतने का आरोप।

शिमला 13 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/नयना वर्मा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उस्तरे से एक युवक का गला। काटने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी यहां पर एक नाई (बार्बर) के उस्तरे से कुल्लू के आनी से शिमला आए युवक का गला रेत दिया गया। युवक का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है उसका बीती रात को ऑपरेशन हुआ और वह हाल फिलहाल, बोलने की हालत में नहीं है।

उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

घायल अक्षय नाम के युवक नाम के माता-पिता शिमला में सब्जी का ठेला लगाते हैं. बीते मंगलवार को अक्षय अपने घर कैथु से तारा हॉल अपने दोस्तों से मिलने गया लेकिन कुछ देर बाद घरवालों को किसी ने सूचना दी कि आपके बेटे की हालत ठीक नहीं है।

मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि युवक का गला बुरी तरह से लहूलुहान था, अनजान लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई और युवक को IGMC अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने की बात कही. परिजनों ने जैसे-तैसे पैसे उधार लेकर ऑपरेशन करवाया।

अब अक्षय की माँ बिमला ने नाई (बार्बर) अमन नामक युवक पर आरोप लगाए हैं ।

उधर, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस IGMC तक पहुंची और अक्षय की एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की. रिपोर्ट में एक तेज धार वाले हथियार से जीवन को खतरे में डालने वाली गंभीर चोटों की पुष्टि हुई ।

शिकायतकर्ता का बयान धारा 173 B.N.S.S. के तहत दर्ज किया गया. एमएलसी रिपोर्ट और शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर, पुलिस स्टेशन वेस्ट शिमला में एफआईआर पंजीकृत की गई है और इस मामले की जांच जारी है ।