/रामशहर कॉलेज के शिक्षकों व बच्चों को रामशहर के थाना प्रभारी ने किया जागरूक।

रामशहर कॉलेज के शिक्षकों व बच्चों को रामशहर के थाना प्रभारी ने किया जागरूक।

नालागढ़ ( रामशहर ) 14 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

जिला पुलिस बद्दी द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत गत दिवस रामशहर में राजकीय माह विद्यालय में छात्रों को यातायात नियमों के तहत जागरूक किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस एस पी बद्दी विनोद धीमान के दिशानिर्देश के तहत राजकीय महाविद्यालय रामशहर में थाना प्रभारी रामशहर ने अपने स्टाफ सहित कॉलेज के छात्र छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया और अपराधों से बचे रहने की सलाह दी।

पुलिस ने इस अवसर पर कॉलेज छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना, नशे से दूर रहने और साइबर ठगी के बारे में जानकारी दी।

थाना प्रभारी रामशहर विनोद कुमार ने साइबर ठगी के बारे में बताते हुए छात्रों व शिक्षकों को किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने के बारे में जागरूक किया और ठगी करनेवालों के अपराध मोडस्टप्रेंडी के बारे में जानकारी देते हुए अपराधियों से स्टार्क रहने की सलाह दी।

इसके अलावा उन्हें यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी आदि के बारे में बताते हुए अन्य अधिकारों की जानकारी दी।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि हम हर दिन
बच्चों और लोगों स्कूल कॉलेज ओर गांव में जाकर जागरुक कर रहे हैं ताकि अपराध न हो ।

उन्होंने बताया कि बी बी एन एक औद्योगिक क्षेत्र है और लोगों को जागरूक करने से अगर अपराधों में कमी होती है तो हम यह कार्य हर दिन करेंगे और कर भी रहे हैं ।