बी बी एन पुलिस ने पकड़ के किए चालान।
नालागढ़ 16 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ उप मंडल के सीमावर्ती इलाकों से अवैध खनन सामग्री की तस्करी बदस्तूर जारी है।पुलिस के कड़े रवैए के चलते भी तस्कर यहां के खनन सामग्री पंजाब को ले जा रहे है।
बद्दी पुलिस ने अवैध माईनिंग और इसकी तस्करीके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत तीन पंजाब के ट्रैक्टरो जिसमें एक एप्लाइड फॉर है तथा, PB12Q-0884 और PB12AH-2491 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा है।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पंजाब नंबर के दो ट्रैक्टर और एक एप्लाइड फॉर को पुलिस ने अवैध मटेरियल के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने बताया कि तीनों पंजाब के ट्रैक्टर मैटिरियल बारे कागजात पेश नहीं कर पाये, जिस पर उपरोक्त वाहनों का माईनिंग एक्ट के तहत मुबलिक 5,000/- रु०, 5,000/- रु० और 5,500/- रु० का चालान किया गया ।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना नालागढ़ के पुलिस चौकी दभोटा के अन्तर्गत बौधला के पास से एक ट्रैक्टर न० HP12M-2913 को भीअवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा , जो उपरोक्त मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाये , जिस पर उपरोक्त वाहन का भी मुबलिक 4,500/- रु० माईनिंग एक्ट के तहत चालान किया गया।