/दून के विधायक राम कुमार चौधरी की सुपुत्री का विवाह हर्षौल्लास के साथ संपन्न।

दून के विधायक राम कुमार चौधरी की सुपुत्री का विवाह हर्षौल्लास के साथ संपन्न।

अर्की के विधायक संजय अवस्थी सहित मंत्री व अन्य विधायकों ने दिया नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद।

चंडीगढ़ 17 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो

दून के विधायक राम कुमार चौधरी की बेटी के विवाह के शुभ अवसर पर कन्या को आशीर्वाद देने अर्की के विधायक संजय अवस्थी सहित सरकार के मंत्री तथा अन्य विधायक चंडीगढ़ पधारे है।

याद रहे कि राम कुमार चौधरी की सुपुत्री का विवाह चंडीगढ़ ओबेरॉय रिजॉर्ट्स में हर्षौल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस शुभ अवसर पर बी बी एन के कई उद्योग घरानो ने भी नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।