नालागढ 17 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो वर्मा/
नालागाढ से बद्दी के निमार्णधीन फोर लेन के निर्माण के बारे में उपमडलाधिकारी (नागरिक )नालागढ के कार्यालय में एक बैठक रखी गई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में इस बारे किसी भी समस्या के समाधान के लिए शिकायतकर्ताओ से पहले अपने मुद्दो के बारे में जानकारी देने के लिए भी प्रशासन ने आग्रह किया है । इस बैठक में कनसटैक्शन कम्पनियो के प्रोजेट मैनेजर व टीम लीडर के अलावा सभी सम्बन्धित पंचायतो के प्रधानो को विशंेष रूप से आमन्त्रित किया गया है ।
इस बारे मे जारी एक प्रैस ब्यान के मुताबिक उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) नालागढ ने लोगो की समस्याओ को सुनने के लिए यह बैठक आयोजित की है ।