/बद्दी-नालागढ़ फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

बद्दी-नालागढ़ फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

बद्दी-नालागढ़ फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

नालागढ 18 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) के अधिकारियों को बद्दी-नालागढ़ फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजकुमार ने आज नालागढ़ उपमण्डल में भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण के अधिकारियों तथा पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

राजकुमार ने ए.एच.ए.आई. के अधिकारियों को सड़क पर पड़े गढढो की मुरम्मत करने तथा समय-समय पर सड़क पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जब तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है तब तक मार्ग को ठीक किया जाए, जिससे लोगों को आवाजाही में समस्या न आए।

इस मौके पर खेडा वार्ड नम्बर चार से हो कर राजपुरा को जाने वाले मार्ग को फाोरलेन में जोडने तथा खेडा स्कूल में पानी भरने का मामला प्रशासन ने उन एचआई ए के अधिकारियो व कम्पनी के अधिकारियो के साथ उठाया जिस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया ।

उन्होंने अवगत करवाया कि पिंजौर से नालागढ़ तक बनने वाले लगभग 31.195 किलोमीटर लम्बे फोरलेन में बद्दी से नालागढ़ तक लगभग 17.6 किलोमीटर भूमि आती है। इस सड़क में 104 पुलिया, 16 छोटे और 05 बड़े पुल होंगे। उन्होंने कहा कि फलाईओवर और पुल जैसी बड़ी संरचनाओं के निर्माण का काम विभिन्न चरणों में है।

इस अवसर पर नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष वंदना बसंल, तहसीलदार नालागढ़, हुसन चंद, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के वाई.एस. गुलेरिया तथा आर.जी. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।