/महिलाओ को तंग करने वाले युवकों ने जला दी झुग्गियां दो बच्चियां बुरी झुलसीं लाखों का नुकसान

महिलाओ को तंग करने वाले युवकों ने जला दी झुग्गियां दो बच्चियां बुरी झुलसीं लाखों का नुकसान


नालागढ 19 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में महिलाओ को तंग करने वाले कुछ बिहारी युवको द्वारा गत दिवस मोरपेन रोड पर रत्ता नदी के किनार झुग्गियो में आग लगा दी जिस में दो बच्चियो के गम्भीर रूप से जलने तथा लाखो रूपयोा का नुकसान होने का समाचार मिला है ।


मिली जानकारी के मुताबिक इन युवको ने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मोरपेन रोड पर मंगलवार देर रात रत्ता नदी किनारे अकावाली गांव में करीब 10 से ज्यादा झुग्गियां आग की भेंट चढा दिया । झुग्गियों में जिन युवको ने आग लगाईए इसमें एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस आग से प्रवासी मजदूरो का लाखो का नुकसान हो गया । इस आग से दो बच्चियों बुरी तरह से झुलस गई जिन्हें पहले इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया,जहां से डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीज़ीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।

लोगो ने बताया कि इस औधोगिक नगरी में महिलाओ को तंग करने वाले युवको के गिरोह बन गए है जो झुग्गियो के आस पास चक्कर काटते रहते है और मौका पा कर महिलाओ के साथ छेडछाड करते है। पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है।