/कांगड़ा के पेंशनर्स ने भी जातयबसरकर के विरुद्ध अपना रोष।

कांगड़ा के पेंशनर्स ने भी जातयबसरकर के विरुद्ध अपना रोष।

कांगड़ा 1मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिला कांगड़ा ईकाई द्वारा गत दिवस आयोजित प्रेस वार्ता जिला अध्यक्ष मदन चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानन्द एवं अतिरिक्त महासचिव सुभाष पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वार्ता में प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों एवं पेंशनरज़ के लम्बित वित्तीय लाभ न देने पर आने वाले समय में गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

पेंशनरज़ एवं कर्मचारियों के लम्बित संशोधित पैंशन एरियर, गर्ज्युटि, लीवएनकैशमेंट, कम्प्यूटेशन की राशि तुरन्त जारी की जाये। जनवरी-2022, से पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के वित्तीय लाभ दिये जायें। वार्ता में यह बताया गया कि सरकार की विफलता है;कि पिछले बजट के बिंदु संख्या 189 (1;2) अनुसार 1; मार्च 2024 से चरण बद्ध तरीके से संशोधित पैंशन वकाया एरियर, गर्ज्युटि लीवएनकैशमेंट इत्यादि दिये जायें गें। डी ए की 11प्रतिशत‌ पेंडिंग किश्त , करोड़ों रूपए के चिकित्सा विलों का भुगतान न होना, पंजाब और हरियाणा सरकार की तर्ज पर 10 बर्ष से अधिक कम्युटेशन डिड्क्शन पर रोक लगाने संबंधी रोके गये वित्तीय लाभ पर रोष प्रकट किया गया।

बैठक में बताया गया कि इन मांगों पर भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। सरकार ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी, तदोपरांत महासंघ के साथ अन्य संगठनों की समन्वय समिति द्वारा महामहिम राज्यपाल को पैंशनर हितों की अनदेखी पर ज्ञापन दिया गया है। उस पर‌ भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।