नालागढ़ 6 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल के नालागढ में इफ्को खाद एजेंसी के नाम धोखा.धडी करने वाला दूसरा अभियुक्त भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना नालागढ़ के अन्तर्गत शिकायतकर्ता ओम देव पुत्र श्री भगवान दास निवासी गांव इसपुर डा0 धौनरा तह0 बरैली उत्तर प्रदेश से शिकायत प्राप्त हुई कि इनसे इफ्को खाद एजेंसी के नाम पर धोखाधडी करके कुल 7 लाख रु० अर्जित किये हैं ।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना नालागढ़ में उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी रहा और दिनांक 10-12-2023 को आरोपी नरेश कुमार पुत्र ब्रह्म पाल निवासी हाउस न० 336 बंजारा बस्ती, हैदरपुर दिल्ली व उम्र 38 साल को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
इसी प्रकरण में नालागढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दूसरा आरोपी अभिषेक कुमार पुत्र रणजीत राम निवासी गांव मोहबतपुर डाक० पन्हेसा थाना शेखोपुरा सराय जिला शेखोपुरा बिहार व उम्र 24 साल को मोहबतपुर, बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मुकदमा हज़ा में आगामी अन्वेषण जारी है ।