नालागढ़ 6 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा।
औद्योगिक नगरी बी बी एन के थाना मानपुरा के तहत नशा कोरिनको खत्म करने के अभियान के चलते गत दिवस दो युवकों को वाह और चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक
गत दिवस पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत गश्त व यातायात चैकिंग व सुराग बुरारी मादक पादर्थ के दौरान लखदाता पीर बाबा मन्दिर किशनपुरा के पास एक स्कूटी न० HP12Q-6059 पर सवार दो व्यक्तियों, स्कूटी चालक सर्वजीत सिंह @ चीमा पुत्र खुशी राम निवासी गांव व डाक० किशनपुरा तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 31 साल और स्कूटी पर पीछे सवार अभियुक्त रजत कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी गांव व डाक० पनोह तह० व जिला सदर ऊना हि०प्र० व उम्र 27 साल को शक के आधार पर रोक कर चैक करने पर 1.25 ग्राम चिट्टा/ Heroin बरामद करके नियमानुसार धारा 21-61-85 एन०डी०&पी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज करके किया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त सर्वजीत सिंह @ चीमा को गिरफ्तार करने के उपरान्त पुलिस ने उसके घर पर तलाशी से कुल 2,38,400/- रु० बरामद किये । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।