नालागढ़ 7 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
बरोटीवाला पुलिस ने वर्ष 2021 में हरियाणा निवासी उद्घोषित अपराधी गुरजीत सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी गांव चीरा खोखरा डाक० नानकपुर, तह० कालका, ज़िला पंचकुल्ला, हरियाणा को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने नाट्य कि बरोटीवाला पुलिस ने उद्घोषित अपराधी गुरजीत सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी गांव चीरा खोखरा डाक० नानकपुर, तह० कालका, ज़िला पंचकुल्ला, हरियाणा को पी०ओ० सेल बद्दी की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 15-03-2025 को माननीय न्यायालय, नालागढ़ द्वारा मुकदमा संख्या 78/2021 दिनांक 27-06-2021 जेर धारा 382, 411, 34 IPC थाना बरोटीवाला में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के निरंतर प्रयासों से उसे अतंत पकड़ लिया गया है।