महिला दिवस के अवसर पर पुलिस ने किया 11 महिलाओं को रेस्क्यू।
नालागढ़ (बद्दी )8 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
बददी पुलिस ने आज एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 महिलाओं को बचाया और कई आरोपियों पर कार्रवाई की ।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुल्लरवाला स्थित किराये की इमारत में छापा मारा, जहां अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा था ।
पुलिस ने मौके से 7 लोगों, जिसमें 1 महिला भी शामिल है, पर कार्रवाई करते हुए धारा: 3, 4, 5 अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया ।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान नकदी, दस्तावेज़ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की ।
बद्दी पुलिस ने सभी बचाई गई महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।